December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- घर में सो रहे दंपती, चोरों ने घर में लगाई सेंध।

ऋषिकेश;  थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी खुर्द में बुधवार की सुबह चोरों ने एक घर में सेंध लगाई। गृह स्वामी दंपती अपने कमरे में सोए थे, चोरों ने उनके कमरे के बाहर कुंडा लगाया और पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों की टोली में एक महिला भी शामिल बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  ग्राम पंचायत खैरी खुर्द लेन नंबर 15 निवासी सुशील भट्ट जहां अपनी पत्‍नी के साथ रहते हैं। घर में और कोई नहीं रहता, समीप किरायेदार रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की अलसुबह करीब 2:30 बजे उन्हें अपने घर के भीतर कुछ आहट हुई। इस पर उन्होंने बाहर निकल कर देखना चाहा तो कमरा बाहर से बंद था। इस बीच दूसरे कमरों से आहट सुनाई दे रही थी। इस आहट के साथ पायजेब की आवाज भी आ रही थी। माजरा समझ में आते ही उन्होंने अपने किरायेदार को फोन किया। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। काफी देर बाद पड़ोसी ने पहुंचकर कमरे का कुंडा खोला तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई। चोर आनन-फानन में अपना काम करके जा चुके थे। चोर घर से सुशील भट्ट पर्स लेकर गए, जो पड़ोस की एक दुकान के बाहर मिला। इसमें 8000 रुपये गायब थे, बाकी सब सामान सुरक्षित था। गृह स्वामी के जाग जाने के कारण चोर यहां से निकल गए थे। थानाध्यक्ष भूवनचंद्र पुजारी ने बताया कि घर के भीतर मुख्य द्वार की जाली काटकर चोरों ने अंदर का कुंडा खोला है और भीतर प्रवेश कर गए। चोरों की संख्या करीब तीन बताई जा रही है। जिसमें एक महिला के शामिल होने का भी शक है। क्योंकि मकान मालिक के मुताबिक घर के भीतर पायजेब की आवाज सुनाई दे रही थी। पुलिस सभी तथ्यों की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।

news