December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दो सौ पन्द्रह करोड़ रंगदारी के मामले में आरोपी जैकलीन फर्नांडीज पर कसा ईडी का शिकंजा।

नई दिल्ली;   ईडी ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दो सौ पन्द्रह करोड़  रुपए की रंगदारी पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है लेकिन अब भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ईडी ने उन्हें दो सौ पन्द्रह करोड़  रुपए की रंगदारी के अरोप लगाए हैं और ईडी आज बुधवार को इस मामले में चार्जशीट दर्ज करेगी।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, ईडी का मानना है कि जैकलीन को सब कुछ पहले से पता था कि ठग सुकेश एक अपराधी और लोगों से ठगी कर जबरन पैसा वसूलता है। ईडी की जांच के बाद अब एक्ट्रेस पर दो सौ पन्द्रह करोड़ करोड़ रुपए की रंगदारी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में प्रर्वतन निदेशालय चार्जशीट भी दाखिल करने जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने जांच में पाया कि चंद्रशेखर ने फर्नांडीज की ओर से एक स्क्रिप्ट लेखक को उसकी वेब सीरीज प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट लिखने के लिए शुरुआत में ही पन्द्रह लाख रुपए की नगद राशि दी थी। साथ ही ईडी ने आरोप लगाया है कि, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस के लिए सभी उपहार खरीदने के लिए अवैध रूप से अर्जित किए रुपयों का इस्तेमाल किया है। जिसमें उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों को धोखा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुकेश पर आरोप है कि, उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने खुद को फोन पर केंद्रीय  गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था। आपको बात दें, सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जिसमें ज्वैलरी, घोडा और कार आदि शामिल हैं। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं।

news