देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में बुधवार शाम को आदेश जारी किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन ने अपने देश में कहा गया है कि वर्ष 2022 के लिए घोषित अवकाशों में पहले 18 अगस्त (गुरुवार) को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया गया था। अब हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त मनाया जाएगा। ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी के त्यौहार का अवकाश 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त को रहेगा।
News 24 x 7