नैनीताल; कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुक्रवार को भी होंगी। इस बारे में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया है कि पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में 19 अगस्त की परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी परीक्षाएं यथावत होंगी।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 24 तक कर सकते हैं पंजीकरण
कुमाऊं विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा आगामी 3 सितंबर को प्रातः 11 से एक व अपराह्न सवा से सवा दो बजे तक आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 24 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं परीक्षा को परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से 27 अगस्त से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
News 24 x 7