December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून में बादल फटा, वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव मंदिर का संपर्क टूटा

देहरादून: देहरादून के रायपुर ब्लॉक में शनिवार की सुबह बादल फटने की जानकारी मिली है। रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव के लोगों ने आज सुबह 2:45 बजे बादल फटने की सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव मंदिर का संपर्क टूटा एसडीआरएफ की टीम ने बताया है कि गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया और कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है। देहरादून में प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने कहा कि कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है कटरा में भी आई बाढ़ इसी बीच कटरा में माता वैष्णो देवी तीर्थ के पास अचानक बाढ़ आ गई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा कस्बे में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई है। बादल फटने से अमरनाथ यात्रा भी हुई थी प्रभावित इससे पहले जुलाई में अमरनाथ के पवित्र गुफा क्षेत्र में एक बादल फटा था। जिसके बाद अमरनाथ का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, यह यात्रा कुछ समय के लिए रुकी हुई थी। अमरनाथ मंदिर में बचाव और राहत प्रयासों के लिए भारतीय वायु सेना के चार Mi-17V5 और चार चीतल हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए थे। यात्रा 29 जून को सेना और स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी।
news