December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

संसद सदस्यों ने राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पुष्पांजलि अर्पित करने वाले विशिष्टजनों में अनेक संसद सदस्य और पूर्व संसद सदस्य शामिल थे।

इस अवसर पर लोक सभा एवं राज्य सभा के महासचिव क्रमशः उत्पल कुमार सिंह तथा पी. सी. मोदी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 20 अगस्त 1993 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में राजीव गांधी के चित्र का अनावरण किया था ।

news