December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राजद सुप्रीमो लालू यादव को सुशील मोदी का अपनी संपत्ति गिफ्ट करने का ऐलान।

पटना;  शुक्रवार को खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा उनकी संपत्ति की जांच करने की बात कही थी।बिहार की महागठबंधन सरकार पर पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाए तो लालू प्रसाद यादव का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) हमलावर हो गया। शनिवार को मामले को लेकर सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप सही हैं तो मैं अपनी संपत्ति लालू परिवार को उपहार में दे दूंगा। मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुझपर लगाए गए आरोप गलत निकले तो मानहानि का मुकदमा करूंगा।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुशील मोदी जुमलेबाज हैं। उनके जैसा दबंग नेता पूरे बिहार में नहीं होगा। मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से उनकी हनक का पता चलता है। रामानंद यादव ने कहा था कि हम सुशील मोदी के साथ ही उनकी पत्नी, भाई और भाई की पत्नी की संपत्ति की जांच कराएंगे।

मंत्री के आरोप का जवाब सुशील मोदी ने शनिवार को ट्विटर के जरिए दिया। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि पटना का खेतान मार्केट लालू प्रसाद यादव की कृपा से 1995 में तैयार हुआ था। राजधानी के लोदीपुर का माल किसका है? मुझे पता नहीं। सुशील मोदी ने कहा कि ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा।

संपादन: अनिल मनोचा

news