मुरादाबाद मंडल में ट्र्रेन संख्या 12229 (लखनऊ- नई दिल्ली) तथा 12056 (देहरादून- नई दिल्ली) में हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन का उपयोग किया जाएगा। समस्त टिकट चेकिंग स्टाफ को एचएचटी मशीन द्वारा कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

एचएचटी मशीन द्वारा ट्रेन के पूरे चार्ट को चलती ट्रेन में देखा जा सकता है

गाड़ी के प्रत्येक कोच की सभी खाली बर्थों की जानकारी मिलेगी

पेपर ईएफटी. के माध्यम से यात्रियों को सीट आवंटित होगी

गाड़ी में कोच श्रेणी के अनुसार वेटिंग लिस्ट देख सकते हैं

खाली बर्थो पर वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीट आवंटित की जा सकती है

यात्रियों के पेपर टिकट को स्कैन किया जा सकता है

रेलवे पास धारी को बर्थ प्रदान की जाएगी

यात्रा किराए की सही जानकारी मिल सकेगी

पेपर चार्ट की आवश्कता नहीं रहेगी

ड्यूटी समाप्त होने पर अन्य टीटीई को चार्ज देने पर समय नहीं लगेगा

मुरादाबाद मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा जिन गाड़ियों में ड्यूटी की जाती है, उन सभी गाड़ियों में भी जल्‍द ही टिकट चेकिंग कर्मचारी डिजिटल मशीन द्वारा ड्यूटी करेंगे। मंडल को अभी तक 107 एचएचटी मशीन प्राप्त हुई हैं।