April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

ऋषिकेश: जनपद पौड़ी में एसडीएम का युवक कांग्रेस के नेता के साथ की गई अभद्रता को लेकर अपना विरोध प्रकट कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

सोमवार को युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शिवा , गौरव राणा के नेतृत्व में देहरादून तिराहे पर किए गए मुख्यमंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के नेता नितिन बिष्ट के साथ एसडीएम का किया दुर्व्यवहार और मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बिष्ट ने अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रमाण पत्रों को लेकर कुछ अभ्यर्थियों को परेशान किए जाने के साथ भोजन की व्यवस्था न किए जाने का विरोध किया था।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा महानगर अध्यक्ष शिवा सिंह ने कहा कि युवक कांग्रेस इस प्रकार के अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगी और प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर अपना विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है,जिसकी जांच की जानी चाहिए। नेताओं ने एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता किए जाने कीजांच की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में सौरव वर्मा, जयेंद्र रमोला ,राजेंद्र गैरोला,एकांत गोयल, मधु जोशी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

news