मनोरंजन; ‘द कपिल शर्मा शो’ कॉमेड किंग कपिल शर्मा को लेकर फैंस के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यह शो शुरू हो रहा है। एक बार फिर अपने इस धमाकेदार कॉमेडी शो के साथ कपिल शर्मा वापसी करने जा रहे हैं। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। मगर, इसके साथ एक निराश करने वाली खबर भी सामने आई है। इस शो में फैंस ‘सपना’ का दीदार नहीं कर सकेंगे। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्णा अभिषेक ने इस बार कपिल शर्मा शो से किनारा कर लिया है।
‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी दर्शकों को बेहद पसंद आती है। मगर, इस बार वे कृष्णा की कॉमेडी को एंजॉय नहीं कर पाएंगे। खुद कृष्णा अभिषेक ने इस बात की पुष्टि की है। दरअसल, मेकर्स ने पिछले सीजन के मुकाबले शो के इस सीजन में काफी बदलाव किए हैं। कृष्णा की बजाय शो में कई नए आर्टिस्ट हिस्सा लेते नजर आएंगे। वहीं, कृष्णा अभिषेक ने शो में हिस्सा न लेने की वजह पैसों के लेने-देन को बताया है।
हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने कहा कि वे इस बार शो का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के एग्रीमेंट को लेकर मेकर्स के साथ कृष्णा अभिषेक की बात नहीं बन पाई है। हालांकि, कृष्णा के शो छोड़ने को लेकर अभी मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्होंने फीस के कारण शो छोड़ा है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स और कृष्णा के बीच बातचीत से कोई हल निकल आए और शो में कृष्णा की वापसी हो जाए।
बता दें कि कृष्णा अभिषेक वर्ष 2018 से ही कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा रहे हैं। वह सपना के अलावा भी कई अन्य रोल में नजर आ चुके हैं। सुनील ग्रोवर द्वारा शो छोड़ने के बाद कृष्णा अभिषेक ने शो में एंट्री की थी। वह सपना के अलावा, जैकी दादा, धर्मेंद्र जैसे किरदार में नजर आए। शो की बात करें तो कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शो से अपना फर्स्ट लुक साझा किया है। इसमें कपिल शर्मा जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं।