April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पड़ोसियों ने बीच बचाव करने गए सिपाही के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: एक मामले में पुलिस जवान के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर दी। सिपाही ने रानीपुर कोतवाली में दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार गौरव कुमार निवासी शिवगंगा विहार गोविन्दपुर दादूपुर पुलिस विभाग में सिपाही पद पर है और आईआरबी द्वितीय देहरादून में तैनात है। गौरव ने बताया कि वह 18 अगस्त को छुट्टी पर घर आया था। 20 अगस्त की शाम को शोर-शराबा सुनकर अपने घर से बाहर आया। उसने देखा कि उनके मकान में किराए पर रहने वाले नीरज के साथ पड़ोसी आसिफ और उसका भाई नादिर गाली-गलौज कर रहे हैं। गौरव ने मना किया तो दोनों भाइयों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि आसिफ अली और उसके भाई नादिर ने घर पर घुस कर गौरव और उसके परिवार के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। साथ ही उसकी गैर हाजिरी में परिवार वालों को जान से मारने व घर में आग लगाने की धमकी भी दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। कोतवाली रानीपुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
news