देहरादून: राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को धौलागिरी धनोल्टी मार्ग पर फंसे दिल्ली के आठ पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकाला।
एसडीआरएफ को आज आठ यात्रियों के पेरु रिसोर्ट, लालपुल ,मालदेवता से 20 किलोमीटर आगे धौलागिरी धनोल्टी मार्ग पर फंसे होने की सूचना मिली। इस पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल अनूप रमोला के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मार्ग बाधित होने के कारण रेसक्यू टीम के वाहन का आगे जाना सम्भव नही था। इसके बाद एसडीआरएफ टीम 16 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने सभी को सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर लेकी आयी। इन लोगों में दिल्ली के रोहिणी निवासी संदीप रावत और उनके परिवार के छह सदस्य अमित शर्मा, प्रियंका शामिल हैं।
News 24 x 7