December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

स्पा सेंटर से जबरन युवती को ले गया युवक, छेड़छाड़ कर मोबाइल और रुपये लूटे।

देहरादून; जीएमएस रोड स्थित एक स्पा सेंटर में पहुंचे युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर स्टाफ को धमकाया। इसके बाद आरोपित वहां से स्टाफ की एक युवती को जबरन अपने साथ ले गया। रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की और दो मोबाइल व साढ़े आठ हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे एक युवक जीएमएस रोड स्थित स्पा सेंटर ब्लू स्टार में पहुंचा।

मिली जानकारी के अनुसार, खुद को पुलिसकर्मी बताकर सभी के मोबाइल एक तरफ रखवा दिए और फिर सेंटर की चेकिंग करने लगा। कुछ देर बाद स्टाफ की एक युवती को धमकाकर उसने अपने साथ स्कूटी में बैठाया और इंदिरा नगर की तरफ ले गया। युवती के अनुसार, आरोपित ने उससे कहा कि अगर वह उसे रुपये नहीं देगी तो थाने में बंद करवा देगा। आरोपित ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और छेड़छाड़ भी की। इसके बाद आरोपित ने युवती से दो मोबाइल व साढ़े आठ हजार रुपये लूट लिए और उसे प्रेमनगर क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया।

युवती वहां से वसंत विहार थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपित को सोमवार रात प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।  आरोपित की पहचान हरीश गिरी निवासी ठाकुरपुर, प्रेमनगर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पहले शराब तस्करी करता था। पत्नी भी उसकी हरकतों से परेशान है।

news