December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

एशिया कप- भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में, दस माह बाद खेलेंगे भारत और पाकिस्तान।

दुबई;  भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रशंसकों की हमेशा पहली पसंद रहा है। भले ही एशिया कप हो या विश्वकप या फिर अन्य कोई प्रारूप। दस माह बाद 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप में दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। रही बात एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत की तो टीम इंडिया का यहां पलड़ा भारी है। उसने 14 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है, जबकि पाक को पांच में जीत मिली है। सबसे अहम बात यह है कि एशिया कप में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रही है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सात तो पाकिस्तान ने तीन बार जीत दर्ज की है। भारत-पाक मुकाबले के अलावा वैसे भी एशिया कप में भारत सर्वश्रेष्ठ टीम रही है। भारत सात बार विजेता बना है, जबकि तीन बार वह उपविजेता रहा है। पाकिस्तान दो बार खिताब जीता है।

2008 से अब तक दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने हो चुकी हैं, हर बार जिस टीम ने लक्ष्य का पीछा किया वही विजेता बनी। इनमें भारत ने छह तो पाकिस्तान ने दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप में खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दो बार के मौजूदा चैंपियन भारत ने 2016 में एक और 2018 में पाकिस्तान को दो बार हराया था। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने यूएई में होने वाला एशिया कप का यह 15वां संस्करण है।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक बार भी फाइनल में नहीं खेले हैं। भारत ने कुल दस फाइनल खेले हैं। इनमें आठ खिताबी मुकाबले श्रीलंका से हुए हैं। भारत ने पांच तो श्रीलंका ने तीन बार जीत दर्ज की है। वहीं पिछले दो फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच हुए हैं। इनमें भारत दोनों बार का भारत विजेता बना। पाकिस्तान चार बार फाइनल खेल चुका है। इनमें दो बार विजेता तो दो बार उपविजेता बना है। पाकिस्तान का चारों बार फाइनल मैच श्रीलंका से हुआ है। छह टीमों के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं। वहीं एक टीम क्वालिफायर से आएगी। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। हर ग्रुप की दो टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगे। ग्रुप ए में तीसरी क्वालिफायर टीम यूएई, हांगकांग, सिंगापुर और कुवैत में से एक होगी। कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में आसानी से पहुंच जाएंगे।

 

news