December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार- शराब पीने के दौरान आपस में कहासुनी, चार दोस्तों ने एक दोस्त को मौत के घाट उतारा।

हरिद्वार ; हरिद्वार जिले के पथरी में पुरानी कुंडी में गंगा किनारे बैठ कर शराब पीने के दौरान पांच दोस्तों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान चार दोस्तों ने एक को मौत के घाट उतार दिया और शव गंगा में बहा दिया। गंगा का बहाव तेज होने के कारण शव नहीं मिल पाया। गंगा में गोताखोर युवक के शव को तलाश करने में लगे हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार,  शाहपुर निवासी अभिषेक (20) व उसके चार दोस्त मंगलवार की शाम को पुरानी कुंडी में गंगा किनारे बैठ कर शराब पी रहे थे। इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बाद में चारों साथियों ने मारपीट करने के बाद अभिषेक को गंगा में फेंक दिया। जब देर रात तक अभिषेक घर नहीं पहुंचा। अभिषेक के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ ग्रामीणों से पता चला कि अभिषेक व उसके चार दोस्तों को पुरानी कुंडी की ओर जाते हुए देखा गया था। जब अभिषेक के भाई छोटू उर्फ जयंत ने उसके दोस्तों से भाई के बारें में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें। इसके बाद जयंत ने मामले से पुलिस को अवगत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अभिषेक के चारों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो चारों पुलिस को बरगलाते रहे। जब पुलिस ने सख्ती बरती तब चारों ने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि पुरानी कुंडी में गंगा में अभिषेक के शव की तलाश जारी है। मृतक के भाई छोटू उर्फ जयंत की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 

news