December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पटना में घिरी सीबीआइ की टीम- भीड़ ने उसी जगह बंधक बना लिया। सीबीआइ को दरवाजे के अंदर होना पड़ा बंद।

पटना;   राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के कई करीबी नेताओं के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी ने छापा मारा । बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की टीमें भी शामिल थे। आम तौर पर सीबीआइ का छापा आरोपितों में डर पैदा करता है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में उलटे हालात पैदा हो गए। यहां सीबीआइ को ही दरवाजे के अंदर बंद होना पड़ गया। बिहार में आज केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो  के छापों का दिन है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना में राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद सीबीआइ की टीम को प्रतिकूल हालात का सामना करना पड़ा। सुबह से छापेमारी में जुटी सीबीआइ के अफसर जब अपनी कार्रवाई पूरी कर लिए, तो उन्‍हें वापस लौटने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। दरअसल, सुनील सिंह के आवास पर राजद के समर्थक सीबीआइ का रास्‍ता रोककर खड़े हो गए। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सुनील सिंह के घर में छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारी वहां से निकलना चाह रहे थे। मगर दरवाजे पर जमे समर्थक उनको निकलने नहीं दे रहे हैं। राजद के कार्यकर्ता और समर्थक ‘मारो- मारो’ के नारे और ‘सीबीआई गो बैक’ के नारे लगाने लगे। आपको बता दें कि सीबीआइ छापेमारी में केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद ली गई। देर रात छापेमारी खत्म होने के बाद सुनील सिंह के बेटे खुद बाहर आए समर्थकों से अपली की जिसके बाद सीबीआइ टीम वहीं से निकल पाई।

सुनील सिंह विधान पार्षद होने के साथ ही बिस्‍कोमान के अध्‍यक्ष भी हैं। वे राजद के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष हैं। लालू प्रसाद यादव के साथ ही राबड़ी देवी और तेजस्‍वी यादव के भी बेहद करीबी हैं। राबड़ी देवी तो उन्‍हें अपना भाई मानती हैं। उनके आवास पर बुधवार की सुबह से ही छापेमारी चल रही है।

बताया जाताहै कि सीबीआइ की टीम राजद एमएलसी के आवास से बाहर नहीं निकल पा रही थी। आवास के बाहर समर्थक लगातार सीबीआइ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे। सीबीआइ अफसरों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए सीआरपीएफ की अतिरिक्‍त टुकड़ी को भी बुलाया गया था।

सुनील सिंह के आवास पर सीबीआर की रेड अल सुबह से शुरू हुई थी। शाम के पौने छह बजे तक सीबीआइ अफसर बाहर नहीं निकल सकी। यहां सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 83 जवान बुलाए गए । आवास के बाहर भीड़ जमा रही। राजद एमएलसी सुनील सिंह के समर्थक इस चिंता में थे कि कहीं सीबीआई उनको गिरफ्तार तो नहीं करेगी? उनके आवास के बाहर जुटे लोगों में चर्चाएं चल रही थी। कोई कहता रहा गिरफ्तार होंगे, तो कोई कह रहा था कि गिरफ्तार नहीं होंगे। समर्थक बाहर दरवाजे पर सुनील सिंह के पक्ष में केंद्र सरकार और सीबीआई के विरोध में नारेबाजी कर रहे। सीबीआई की टीम राजद एमएलसी सुनील सिंह के घर से रात आठ बजे के बाद बाहर निकल सकी। तब तक एमएलसी समर्थक उनके गेट पर जमे रहे। एमएलसी के घर की बालकनी से उनके पुत्र कहते दिखे कि सब कुछ ठीक है। सीबीआई अफसरों को जाने दीजिए।

संपादन: अनिल मनोचा

 

news