December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रधानमंत्री आज अहमदाबाद में करेंगे ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) अहमदाबाद में पैदल यात्रियों के लिए साबरमती नदी पर निर्मित ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव समारोह को संबोधित करेंगे। वो शनिवार और रविवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे। गुजरात सरकार ने कहा है- ‘पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी खादी उत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम साबरमती नदी के किनारे शाम को आयोजित किया जाएगा। इसी जगह प्रधानमंत्री पैदल पुल ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन करेंगे। इस ब्रिज का निर्माण अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने कराया है। आकषर्षक डिजाइन और एलईडी लाइटिंग वाला यह पुल करीब 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है। इस पुल से साइकिल सवार भी गुजर सकेंगे। इस पुल से लोग निचले और ऊपरी दोनों रास्तों से रिवरफ्रंट तक पहुंच सकते हैं। पुल के निर्माण में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री रविवार को भुज शहर के पास माधापुर गांव में भूकंप पीडि़तों की स्मृति में निर्मित स्मारक ‘स्मृति वन’ का उद्घाटन करेंगे।
news