April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में 28वीं गिरफ्तारी

देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लखनऊ कनेक्शन की कड़ी में विपिन बिहारी निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 28 आरोपितों की गिरफ्तार की जा चुकी है।

एसटीएफ हर रोज एक के बाद एक साक्ष्यों के आधार पर यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी कर रही है। सोमवार को आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित वर्ष 2013 से कंपनी में कार्यरत था और पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी प्राप्त कर अभियुक्त दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराया गया था।

अभियुक्त दिनेश जोशी पूर्व अधिकारी पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा चुनिंदा स्टूडेंट्स को हल्द्वानी व आसपास के छात्रों को उपरोक्त पेपर लीक किया गया था। इससे यूकेएसएसएससी वीपीडीओ भर्ती में कुछ छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया।

news