December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

फुटकर फल और सभी विक्रेता समिति, ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव बुधवार को होंगे

ऋषिकेश: फुटकर फल एवं सभी विक्रेता समिति, ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव अधिकृत रूप से बुधवार को किए जाएंगे। यह जानकारी समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी मुसाफिर प्रसाद ने मंगलवार को दी।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि 30 जुलाई को सर्वसम्मति से यह तय किया गया था कि वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर 31 अगस्त 2022 को समिति की नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाए जाएंगे। इस प्रक्रिया को कराने के लिए उन्हें और नरेंद्र गुप्ता के साथ ध्रुव वर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया गया था। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई थी।

कार्यकारिणी ने यह भी निर्णय लिया था कि उक्त चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री पद का ही चुनाव किया जाएगा, जिसके लिए नामांकन की तिथि 27 अगस्त तय की गई थी। इस प्रक्रिया में कैलाश चंद साहनी, आशु जायसवाल ने अध्यक्ष पद पर और महासचिव पद पर अनिल गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस बीच अचानक तीन चुनाव अधिकारी में से ध्रुव वर्मा गायब हो गए, जिसके पश्चात पूर्व समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी, जो पूरी तरह से अवैधानिक है।

समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने राजू गुप्ता के कार्यकारिणी को अवैधानिक बताते हुए आरोप लगाया कि जब चुनाव प्रक्रिया चल ही रही है और चुनाव 31 अगस्त को करवाए जाने हैं, तो उससे पहले कार्यकारिणी घोषित किया जाना गलत है। वह इसके विरुद्ध वह रजिस्ट्रार कार्यालय में इस प्रकरण की शिकायत करेंगे।

मुसाफिर प्रसाद ने यह भी कहा कि उनकी समिति में 108 सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे, जो पूरी तरह से एकजुट हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी समिति पिछले 15 -20 वर्षों से सब्जी विक्रेताओं के हितों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान अध्यक्ष राजू गुप्ता ने आज तक सदस्यों को आय-व्यय का ब्योरा नहीं दिया है। इस दौरान कैलाश चंद ,साहनी ,नागेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता ,बंटी आदि भी उपस्थित थे।

news