देहरादून: अपनी जान की बाजी लगाने वाले एसडीआरएफ के जवान आपदा में लगातार लोगों को बचाने में लगे हुए हैं।
बुधवार को थाना रायवाला ने एसडीआरएफ को जानकारी दी कि सौंग नदी, रायवाला में टापू के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के साथ एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सोंग नदी में राफ्ट की सहायता से एक पुरुष के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शव की शिनाख्त को आसपास के संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है।
इस टीम में निरीक्षक कवींद्र सजवाण के साथ कांस्टेबल मातबर सिंह, किशोर कुमार, अनूप और पंकज थे।
News 24 x 7