December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नये जिलों पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उत्तराखंड के नेता पहले तो नये जिलों की मांग करते हैं और जब मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है, तब वह भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। कांग्रे के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को नए जिलों के गठन को लेकर मुख्यमंत्री के दिए गए बयान पर भाजपा सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में नये जिले बनाने का स्वागत किया लेकिन भाजपा पर करारा प्रहार किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो नए जिलों का शिगूफा छेड़ा है, यह उस दौर में छेड़ा है जब प्रदेश में भर्ती घोटाले उजागर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री घोटाले को दबाने के लिए यह जिलों की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा ही फर्क रहा है और अब जब नए जिलों की बात हो रही है तो फिर जब यह नए जिले बन जाएंगे तो कांग्रेस को भी खुशी होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में भी भाजपा की निशंक सरकार के समय 4 नए जिले बनाने का शासनादेश जारी हुआ था और इस समय भी भाजपा सरकार को उन चार जिलों पर काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर भौगोलिक दृष्टि से उत्तराखंड को देखा जाए यहां नये जिलों की जरूरत है लेकिन एक-दो नए जिले बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि कम से कम घोषित हुए जिलों पर तो काम शुरू हो जो काफी महत्वपूर्ण होगा, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री काम करें या न करें लेकिन घोषणाओं के माध्यम से जरूर लोगों को बरगला रहे हैं।
news