हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में हुई आठ दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने आज खुलासा कर किया। पुलिस ने दो आरोपितों को माल सहित गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया की बीते 23 अगस्त को प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी शिवालिक नगर थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा कि 21 अगस्त की रात्रि को वह घर से बाहर गए हुए थे। उनके पीछे अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर लिए हैं।
पुलिस टीम ने चोरी के दो आरोपितों को सुमन नगर जाने वाली रास्ते की डबल पुलिया पर मय चोरी के माल के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अमित पुत्र ब्रह्मपाल निवासी सुभानपुर जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुमन नगर थाना रानीपुर हरिद्वार व शुभनित पुत्र भगवतशरण निवासी ग्राम मथना जनपद संभल उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुमन नगर थाना रानीपुर हरिद्वार बताया। आरोपितों के पास से जेवरात के अलावा 2300 रुपये नकद बरामद हुए।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमित पूर्व में भी चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है। पिछले दिसंबर में जेल से जमानत पर छूटा अमित एक पेशेवर चोर है। जबकि अभियुक्त अमित कोई काम नहीं करता। दूसरे आरोपी शुभनीत के अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
News 24 x 7