नई दिल्ली; क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों टीवी को मोस्ट फेवरेट शो बना हुआ है। शो को शुरू हुए लगभग एक महीने हो चुके हैं अब उनके सामने एक ऐसी कंटेस्टेंट आई है, जो पेशे से वेटलिफ्टर है और इन्होंने आते ही बिग बी को दर्द दे दिया। और इस बीच बिग बी के सामने कई धुरंधर खिलाड़ी हॉट सीट पर बैठ चुके हैं। कई कंटेस्टेंट मोटी धनराशि जीत कर घर ले गए तो कुछ की खुद अमिताभ बच्चन ने तारीफ की। शो में होस्ट बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति चौदह का लेटेस्टे प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें गयारह साल की उम्र में वेटलिफ्टिंग शुरू करने वाली कोमल गुप्ता को बिग बी स्टेज पर बुलाते हैं, लेकिन एक बार अमिताभ द्वारा नाम पुकारे जाने से नाखुश कोमल उनसें रिक्वेस्ट करती हैं कि वे एक बार और उन्हें बुलाए। कंटेस्टेंट्स की इस डिमांड को बिग बी नकार नहीं पाए और उन्हें कोमाल को फिर से इंट्रोड्यूस किया। हॉटसीट पर विराजमान कोमल के इंट्रो में बताया गया कि वे अक्सर अपने घर की चीजें तोड़ देती हैं क्योंकि उनके हाथों की पकड़ इतनी मजबूत और धमदार होती है। कोमल की इस बात से इंप्रेस बिग बी अपनी सीट से उठकर उनके पास जाते हैं और कहते हैं कि ‘आप हमारा हाथ दबाकर बताइए कि आपमें कितना जोर है। हम भी देखना चाहते हैं कि आप में कितना दम है।’ कोमल पहले तो बिग को मना कर देती हैं, लेकिन फिर से कहने पर वे उनसे हाथ मिला लेती हैं और हाथ दबाते ही बिग बी दर्द से चिल्लाकर कहते हैं ‘अरे बाप रे।’ जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।