December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बीजेपी नेत्री, सोनाली फोगाट हत्या मामला- पीए सुधीर सांगवान का खुलासा, हम दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

फतेहाबाद;   बीजेपी नेत्री एवं सोशल मीडिया सनसनी सोनाली फोगाट के हत्या मामले में आरोपित बनाए गए मुख्य आरोपित पीए सुधीर सांगवान ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सोनाली के पीए रहे सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस के रिमांड के दौरान खुलासा किया है कि सोनाली और वो लिव-इन रिलेशनशिप में थे। गोवा पुलिस के एसएचओ प्रसल्ला देसाई ने इसकी पुष्टि की है। सुधीर सांगवान व सुखविंदर गोवा पुलिस के पास दस दिन के पुलिस रिमांड में हैं और इस दौरान कई जानकारियां गोवा पुलिस को मिली हैं। हालांकि गोवा पुलिस अभी इस मामले में खुलकर कुछ भी कहने से बच रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम स्थित फ्लैट भी किराये पर शिफ्टिंग के लिए ही लिया गया था, राजनीतिक करियर के चलते गुप्त थी लिवइन रिलेशनशिप की बात गोवा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुधीर ने रिमांड के दौरान बताया है कि बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखे हुए थे और दुनिया के सामने वो उनका पीए बनकर साथ रहता था। सुधीर ने बताया है कि गुरुग्राम ग्रीन्स सोसाइटी में लिया गया फ्लैट भी उन्होंने अपने लिए ही किराये पर लिया था। लेकिन, वहां रहने के कुछ समय बाद ही गोवा आने का प्लान भी गुरुग्राम स्थित फ्लैट में रहने के दौरान बना था। पुलिस रिमांड के दौरान सुधीर ने बतााया है कि सोनाली फोगाट के राजनीतिक करियर के चलते अब तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने की बात गुप्त रखी हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, गोवा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस ये प्रयास करेगी कि दस दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद भी कोर्ट से दोबारा सुधीर-सुखविंदर का रिमांड लिया जाए। क्योंकि गोवा पुलिस का कहना है कि अभी भी काफी बातें ऐसी हैं जो सुधीर से जाननी आवश्यक हैं। इसके अलावा सुखविंदर के रोल को लेकर भी गोवा पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। क्योंकि सुधीर व सुखविंदर की दोस्ती को लेकर भी कई एंगल सामने आए हैं। एक एंगल में तो ये सामने आया था कि सुधीर व सुखविंदर कुछ समय पहले मिले थे और एक एंगल से ये बात सामने आई थी कि दोनों पुराने दोस्त हैं। ऐसे में सुखविंदर के एंगल की जांच के लिए भी गोवा पुलिस पूरे प्रयास कर रही है।

हरियाणा सरकार द्वारा आग्रह करने के बावजूद गोवा सरकार द्वारा सोनाली फोगाट केस को सीबीआई को देने में हो रही देरी को लेकर सब तरफ अटकलें लग रही हैं। लेकिन बताया गया है कि गोवा पुलिस इस मामले में पर्याप्त सबूत एकत्रित करके उन्हें सार्वजनिक करना चाहती है। इसके बाद ही अगर जरूरत महसूस हुई तो मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा। गोवा पुलिस के अंदरूनी उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार गोवा पुलिस प्रशासन ये मानता है कि उन्हें इस मामले में पर्याप्त जांच की है और उनकी जांच सही दिशा में है। ऐसे में सीबीआई को जांच सौंपने से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठेगा। हालांकि मामला अधिक आगे बढऩे पर मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। उधर सोनाली फोगाट के परिजनों ने अब गोवा पुलिस की जांच से असंतुष्टता जाहिर की है।

news