हरिद्वार: फर्जी विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र दिखाकर युवती का शारीरिक व मानसिक शोषण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विगत दिनों एक युवती के पिता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर सन्नी अरोडा उर्फ चन्दन पर उसकी पुत्री के साथ दोस्ती कर अन्य दो व्यक्तियों के साथ षडयंत्र रचकर फर्जी विवाह पंजीकरण कर उसकी पुत्री का शारीरिक व मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं युवती के पिता ने उसकी पुत्री को धमकी देने व पैसों की मांग करने के भी गंभीर आरोप लगाए थे।
पुलिस ने आज रोडवेज बस स्टैण्ड से आरोपित सन्नी अरोडा उम्र 29 वर्ष पुत्र रमेश अरोडा निवासी गुसाई गली भीमगोडा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में नगर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है। फरार आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
News 24 x 7