मनोेरंजन ; भाभी जी घर पर है शो में मलखान सिंह की भूमिका निभाने वाले दीपेश भान का जुलाई में निधन हो गया थाl इसके चलते फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर छा गई थीl दीपेश भान अपने पीछे पत्नी और 18 महीने का बच्चा छोड़ गए थेl उनकी पत्नी को इस अवसर पर ना सिर्फ इमोशनल ट्रामा से गुजरना पड़ा बल्कि वित्तीय चुनौतियों से भी जूझना पड़ाl उन्होंने एक घर लोन पर ले रखा था जिसकी कीमत रूपये 50 लाख थीl दीपेश भान के साथ काम कर चुकी सौम्या टंडन परिवार की सहायता के लिए आगे आई और उन्होंने एक फंडरेजर की शुरुआत कीl अब हालिया जानकारी के अनुसार दीपेश भान के परिवार ने फंडरेजर की सहायता से उस ऋण को चुका दिया हैl
मिली जानकारी के अनुसार, दीपेश भान की पत्नी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी हैl इसके अलावा उन्होंने शो की निर्माता बेनाफेर कोहली और सौम्या टंडन का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा है, ‘जब मेरे पति अचानक चल बसे तो मेरे पास ऋण चुकाने के लिए कोई साधन नहीं थाl इस समय सौम्या टंडन और अन्य लोग आगे आएl उन्होंने एक फंडरेजर की शुरुआत कीl इसके चलते 1 महीने के अंदर हमने घर का लोन चुका दिया हैl मैं इस वीडियो के माध्यम से सौम्या जी का आभार व्यक्त करना चाहती हूंl इसके अलावा मैं बेनाफेर कोहली का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूंl दोनों का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूंl’
गौरतलब है कि 26 जुलाई को दीपेश भान क्रिकेट खेलने गए थे और एक ओवर डालने के बाद वह गिर पड़ेl इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया थाl