December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

युवक पर किया घात लगाकर जानलेवा हमला, गंभीर घायल

हरिद्वार: जनपद के झबरेड़ा के मानकपुर आदमपुर गांव में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने से हड़कंप मच गया। इस हमले में शुभम पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में रुड़की सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जबकि आरोपित हमलावर युवक अंकुश पुत्र महिपाल मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक शुभम सोमवार की सुबह पशुओं को नहलाकर जैसे ही घर पहुंचा, तभी घर के पास पहले से ही धारदार हथियार लिए बैठे अंकुश ने उस पर हमला बोल दिया। जिसमें शुभम गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक आरोपित अंकुश मौके से फरार हो चुका था। जैसे ही इसकी सूचना शुभम के परिजनों को लगी, तो वह शुभम को लेकर आनन-फानन में रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां फिलहाल शुभम का उपचार चल रहा है। वही परिजनों ने युवाओं के खिलाफ झबरेड़ा पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
news