April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ की बैठक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एक दोस्ती जो रणनीतिक साझेदारी से आगे निकल गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत किया, जो हमारी नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट नीतियों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण भागीदार है। प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा करने और उसे और मजबूत करने के लिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि 2015 के बाद से 12 बार दोनों मिल चुके हैं, हमारे नेताओं के बीच नियमित जुड़ाव संबंधों में महत्वपूर्ण गति जोड़ता है।
news