January 17, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

रेलवे की भूमि नीति संशोधन से उद्योगपतियों को मिलेगा लाभ : अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रेलवे की भूमि नीति संसोधन मंजूरी को उद्योगपतियों को लाभ देने वाला बताया है। अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से इस बाबत उन्होंने पोस्ट की है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर भाजपा की केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कैबिनेट ने रेलवे की भूमि नीति में संशोधन को मंज़ूरी देते हुए रेलवे की भूमि को लीज़ पर देने की अवधि 5 साल से बढ़ाकर 35 साल कर दी है। जिसका सीधा लाभ केवल बड़े उद्योगपतियों को ही मिलेगा। इसमें कौन सा जनहित है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार रेलवे की ज़मीन को रेवड़ी की तरह क्यों बांट रही है।’
news