December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ओणम की बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को केरल और दुनिया भर में फैले मलयाली समुदाय को ओणम की बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने ट्वीट संदेश में कहा,“देशवासियों, विशेषकर मलयाली बहनों और भाइयों को ओणम की बधाई। नई फसल को चिह्नित करने वाला त्योहार, ओणम समानता, निष्पक्षता और सच्चाई के मूल्यों का भी जश्न मनाता है। इस त्योहार की खुशी की भावना सामाजिक सद्भाव को मजबूत करे और सभी के लिए शांति और समृद्धि लाए।” उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ट्वीट संदेश में कहा, “ओणम के पावन अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई। राजा महाबली की स्मृति का सम्मान करने के लिए मनाया जाने वाला ओणम ईमानदारी, करुणा और बलिदान के उच्च मूल्यों का प्रतीक है। ओणम की भावना सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।” प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “सभी को, खासकर केरल और दुनिया भर में फैले मलयाली समुदाय के लोगों को ओणम की बधाई। यह त्यौहार प्रकृति मां की महत्वपूर्ण भूमिका और हमारे मेहनती किसानों के महत्व की पुष्टि करता है। ऐसी कामना है कि ओणम हमारे समाज में सद्भाव की भावना को भी आगे बढ़ाए।
news