April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

घायल एसडीएम संगीता ने एम्स में तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम

ऋषिकेश: चार महीने पहले हरिद्वार जनपद के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में मौत हो गई। इससे एसडीएम के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

एम्स ने जारी की लक्सर SDM की मेडिकल बुलेटिन, कहा- इस गंभीर समस्या से जूझ  रहीं संगीता कनौजिया - Uttarakhand News

गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण ऋषिकेश निवासी एसडीएम संगीता एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गत 26 अप्रैल को वे लक्सर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इस दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह करीब 10.00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। इस बारे में प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उनके स्वजन वहां पर मौजूद हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

news