December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ- सरकार की इस कोशिश के क्‍या मायने।

नई दिल्ली;   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पन्द्रह अगस्त को लालकिले की प्राचीर से ‘पंच प्रण’ लिए थे, जिसमें गुलामी की मानसिकता का पूरी तरह से त्याग दूसरा प्रण है। पिछले आठ वर्षों के दौरान इस सरकार की जहां-जहां नजर गई वहां-वहां से गुलामी के निशान मिटा दिए गए। आजादी के अमृत महोत्सव काल में ‘सेंट्रल विस्टा’ की बदली तस्वीर तो राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया। इसे गुलामी का एक और निशान मिटाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

इंडिया गेट से किंग जार्ज पंचम प्रतिमा वाली जगह पर अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगा दी गई है, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को करेंगे। नौसेना के झंडे में सर जार्ज क्रास का निशान होता था, लेकिन उसकी जगह अब वहां हिंदू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज जी का मोहर छाप लगा दिया गया है। 

कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी : सात, रेसकोर्स रोड का नाम बदल कर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया। इसी रोड पर प्रधानमंत्री का आवास स्थित है। आज को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेंट्रल विस्टा के बदले स्वरूप वाले कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे।

वर्ष 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया। वर्ष 2017 में डलहौजी रोड का नाम दारा शिकोह रोड कर दिया गया। जबकि वर्ष 2018 में तीन मूर्ति चौक का नाम तीन मूर्ति हाईफा चौक रख दिया गया है।

 

news