December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

‘थैंक गॉड’ से अजय देवगन का फर्स्ट लुक जारीए कल रिलीज होगा ट्रेलर

अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है और इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी शुक्रवार को जारी किया जायेगा।

फिल्म ‘थैंक गॉड’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में स्क्रीन शेयर करती नजर आयेगी। फिल्म में सिद्धार्थ पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे। वहीं अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में हैं । इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।

news