April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पत्नी संग हुआ विवाद, पति ने खाया जहर, मौत

हरिद्वार: एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हुए विवाद के कारण जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन शख्स ने रास्ते में दम तोड़ दिया। फिलहाल शव को रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। घटना के मुताबिक, मंगलौर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रईस आलम 46 वर्ष पुत्र बारू हसन की घर में पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रईस ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। रईस की हालत को बिगड़ता देख आनन-फानन में परिजनों ने रईस को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने रईस की हालत को गंभीर मानते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया। रईस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद रईस के शव को रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
news