December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से ब्रिटेन टूट गया है: प्रधानमंत्री ट्रस

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से ब्रिटेन ‘टूट गया’ है और दिवंगत सम्राज्ञी ‘वह चट्टान थीं, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था। यह कहना है ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस का। ट्रस की नियुक्ति एलिजाबेथ ने अपनी मौत से 48 घंटे पहले की थी। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। वो काफी समय से बीमार चल रही थीं। क्वीन के निधन पर ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने कहा, ‘क्वीन के निधन से हम सब टूट गए हैं। दिवंगत महारानी “वो चट्टान थीं, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था।’ 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ट्रस ने कहा कि कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि महारानी के निधन की खबर से हम सब टूट गए हैं। यह देश और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। ट्रस ने महारानी को वह चट्टान बताया, जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन आज महारानी की वजह से एक महान देश बन पाया है। महारानी उनके साथ-साथ कई ब्रिटिश नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत थीं।
news