December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पौड़ी गढ़वाल के भटोली गांव में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने निकाले दो शव

पौड़ी : कोतवाली श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि भटोली गांव में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उक्त सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर एक बोलरो वाहन (UA 12 8562) मुख्य मार्ग से अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गिरा हुआ था जिसमें 02 लोग सवार थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में वाहन तक पहुँचकर सर्चिंग की गई तो पाया कि उक्त वाहन में सवार दोनों लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। टीम द्वारा दोनों मृतकों के शवों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। -मृतकों का विवरण:- 1. अर्जुन सिंह पुत्र धर्म सिंह, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- भटोली गांव, पौड़ी 2. देव सिंह पुत्र स्व0 बलबीर सिंह, उम्र- 40 वर्ष, निवासी- उपरोक्त। -रेस्क्यू टीम का विवरण:- 1. निरीक्षक मंजरी नेगी 2. आरक्षी रोविन कुमार 3. आरक्षी विकास गुसाई 4.आरक्षी उपेंद्र इतवाल 5. आरक्षी मुकेश कुमार 6 पैरामेडिक्स प्रवीण सिंह 7. चालक मनोज सिंह
news