April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मोदी@20 पुस्तक का विमोचन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अन्तिम दिन शुक्रवार को रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मोदी@20 किताब का विमोचन करेंगे। किताब के विमोचन के बाद मुख्यमंत्री यहां प्रबुद्ध लोगों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा। रूद्राक्ष के निरीक्षण के बाद पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि, मोदी @ 20 किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन की उपलब्धियों पर आधारित है। इसमें देश के जाने-माने लेखकों ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर समर्पित लेख लिखा है। इसमें कुल 21 लेखों का संकलन किया गया है।
news