नैनीताल: अपने पहले ही प्रयास में मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने परिवार, नगर एवं प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करने वाले नगर के 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी मनीष कुमार शुक्रवार को अपने गृह नगर नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उनका नगर के प्रवेश द्वार तल्लीताल डांठ पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें उनके घर तक खुली कार में जुलूस के साथ लाया गया।
मनीष मंडल ने बताया कि गत 2 से 4 सितंबर के बीच मलेशिया में आयोजित पांचवीं गेविन यूनीमैप मलेशिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2022 में उन्होंने जूनियर श्रेणी के 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में भारत सहित चीन, जापान, मलेशिया व नेपाल समेत दुनिया के 8 देशों के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। मनीष ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार का सहयोग बताया।
News 24 x 7