December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म ,मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: एक युवती ने सेना में काम करने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि शादी तय करने के बहाने उसने संपर्क साधा और उसके साथ संबंध बनाए। अब शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुद्रपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के लिए सितारगंज की बिजली कॉलोनी में आनंद शर्मा पुत्र विजय शर्मा से बात चली थी। वह भारतीय सेना में कार्यरत है और वर्तमान में लखनऊ में तैनात है। आनंद जुलाई 2020 को उससे मिलने आया। रिश्ते की हामी भरते हुए घूमने के लिए रानीखेत ले गया। आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशा पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
news