मुरादाबाद; जूनियर हाईस्कूल काला झंडा में अनुदेशक के अश्लीलता करने के मामले में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं और अभिभावकों से मुलाकात की। अभिभावकों ने शनिवार से छात्राओं को स्कूल भेजने का आश्वासन दिया है। स्कूल में छात्र संख्या 109 है। इसमें शुक्रवार को 22 छात्र और 17 छात्राएं ही स्कूल पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार शिक्षक के खिलाफ पीड़ित छात्राओं ने अभिभावकों के समक्ष अब बोलना शुरू कर दिया है। आरोप है कि शिक्षक पढ़ाते-पढ़ाते छात्राओं के बीच बेंच पर बैठ जाता था। प्यार से दुलारने का बहाना बनाकर वह उनको स्पर्श करने लगता था। छात्राओं के विरोध करने पर वह उनको दूसरे ढंग से समझाने लगता था। गिरफ्तारी के बाद ठाकुरद्वारा पुलिस आरोपी शिक्षक इश्तियाक के लव गुरू के क्लोज चैप्टर को अगले दिन से खोलेगी। इस मामले में छात्राओं का कलम बंद बयान काफी महत्व रखेगा। छात्राओं ने महिला अभिभावकों को बताया कि शिक्षक लड़कियों को स्पर्श करने के लिए तरह-तरह के बहाने ढूंढता था। अपना स्थान छोड़कर वह सवाल बताने के बहाने छात्राओं के बीच में बैठ जाता था। वह छात्राओं को स्पर्श करता था। कई बार एक दो छात्राओं ने उसकी हरकत का विरोध किया लेकिन वह शिक्षक और गुरु के रिश्ते की अहमियत को बताने लगता था। एकांत में छात्राओं को बातचीत के लिए बुलाता था। उसकी बातें सुनकर 11 से 13 साल की बच्चियां सहम जाती थीं। उसकी गंदी हरकतें अब चर्चा का विषय बन गई हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया कि छात्राओं के गांव जाकर उनसे और अभिभावकों से मुलाकात कर उनकी शंकाओं का समाधान किया है। उन्हें सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने का पूरा आश्वासन दिया है। इस पर अभिभावक और छात्राओं ने भी अपना भरोसा जताया है। अनुदेशक पर पांच छात्राओं ने आरोप लगाया है, जबकि गांव की 13 छात्राएं विद्यालय में पढ़ने आती हैं। उस गांव के सभी छात्र शुक्रवार को स्कूल आए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी अनुदेशक दो वर्ष से इसी विद्यालय में कार्यरत है। इससे पहले कभी भी उसके खिलाफ कोई शिकायत विभाग में नहीं आई है। शिवम गुप्ता का कहना है कि अभिभावकों और छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर दिया है, ताकि वह कभी भी फोन कर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं। ग्रामीण पूरा सहयोग कर रहे हैं, इसकी वजह से अब वातावरण शांतिपूर्ण है।
संपादन: अनिल मनोचा