लखनऊ: आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों ने प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस दौरान जिला स्तर पर कई मुकदमें भी दर्ज हुए हैं। आबकारी विभाग की कार्रवाई से प्रदेश में कच्ची शराब बनाने वाले, तस्करी करने वाले और ओवररेटिंग बेचने वालों पर नकेल कसी है।
सीतापुर जिले में मिश्रिख के शिवथान व महसुनिया गांव के आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की और वहां मौके पर मिले 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व छह सौ किलोग्राम लहन को अपने कब्जे में लेकर नष्ट किया। ललितपुर जिले में चंदेरा बाई पास के निकट विरधा में टीम ने छापेमारी कर 214 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद किया। मौके पर कच्ची शराब बना रहे दो लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
इसी तरह जनपद मुरादाबाद में आबकारी टीम ने भातू कालोनी, आशापुर नवादा, नसीरपुर, पेली विश्नोई, कांठ, पाकबाड़ा, भोजपुर धर्मपुर, मैनाठेर, गक्खरपुर, पीलकपुर श्योराम, सरकड़ा विश्नोई, बमनिया पट्टी में दबिश के दौरान कुल 72 बली0 अवैध शराब बरामद की तथा 250 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया। बदायूँ में उशैहत, उघैती और मूसाझाग थाना अंतर्गत स्थानों पर आबकारी टीम ने दबिश देकर कुल 60 लीटर अवैध शराब बरामद कर नष्ट किया।
जनपद गाजियाबाद में भाटिया पुल के नीचे आबकारी विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी, तभी लोगों को 42 पौवे मिस इंडिया शराब लाते हुए देखा गया। कुछ मिनटों के बाद दोनों वहां से भागने लगे। आबकारी टीम ने घेरेबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिले में ही विभागीय निरीक्षकों को शराब की कुछ दुकानों पर ओवर रेटिंग की सूचना मिली, इसके लिए निरीक्षकों ने दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण में न्यू यादव नगर पर ओवर रेटिंग की पुष्टि होने पर विक्रेता को गिरफ़्तार कर लिया।
News 24 x 7