May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दिवंगत भाजपा विधायक अरविंद गिरी के परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखीमपुर खीरी: गोला से लखनऊ जाते समय छह सितंबर को सिधौली के पास चलती कार में हृदय गति ठहरने से हुई बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की मौत के बाद शनिवार को उनके परिजनों से मिलने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात की। पूरे परिवार को सांत्वना दिया। स्वर्गीय भाजपा विधायक अरविंद गिरी के बेटे आकाश गिरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे परिवार से मुलाकात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार आपके साथ खड़ी है। स्व. विधायक अरविंद गिरी के बड़े भाई जनार्दन गिरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने हम लोगों को आश्वस्त किया है कि परिवार को पूरा सहयोग देंगे और भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी गण जिले के सभी अधिकारी आप लोगों का सहयोग करेंगे। लखनऊ जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला के प्राचीन शिव मंदिर छोटीकाशी भोलेनाथ के भी दर्शन किये और पूजा अर्चना की।
news