December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरिद्वार जहरीली शराब कांड: मृतक संख्या हुई आठ, शराब परोसने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

हरिद्वार: पथरी शराब कांड में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। फूलगढ़ निवासी एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी के साथ पुलिस ने ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने वाले एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित की पत्नी और भाई फरार हैं। आरोपित की पत्नी पंचायत चुनाव में प्रधान पद की उम्मीदवार है। एसएसपी डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने के आरोपित विजेन्द्र पुत्र सूरजभान को गिरफ्तार किया है। विजेन्द्र की पत्नी बबली ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही है। आरोपित की निशानदेही पर कोल्ड ड्रिंक्स की चार खाली बोतलें बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं बोतलों में भरकर आरोपित ने ग्रामीणों को शराब पिलाई थी जबकि विजेन्द्र का भाई नरेश और विजेन्द्र की पत्नी बबली फरार है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते रोज पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के कारण 7 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके चलते पथरी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा आबकारी विभाग के 9 लोगों को भी सस्पेंड कर दिया था। मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है। रविवार को हालत बिगड़ने पर जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य ग्रामीण सुखपाल को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
news