December 26, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पंजाबी महासभा की अगुवाई में नैनी झील में चलाया गया सफाई अभियान

नैनीताल: पंजाबी महासभा की नैनीताल इकाई ने रविवार को नैनी झील में सफाई अभियान चलाया। अभियान में महासभा के साथ ही नासा, हिलदारी और एस-3 ग्रीन आर्मी के सदस्यों एवं एनसीसी कैडेटों ने भी भागीदारी की। सफाई अभियान नैना देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर पाषाण देवी मंदिर तक चलाया गया। इस दौरान नगर के पर्यावरण प्रेमी यशपाल रावत के नेतृत्व में नासा के सदस्यों के द्वारा झील में कयाक नाव के माध्यम से भी कूड़ा निकाला गया।

सफाई अभियान में महासभा की ओर से विक्रम स्याल, प्रेम कुमार शर्मा, ओम प्रकाश मैद, राजीव गुप्ता, सुमित खन्ना, नरेंद्र लाम्बा, पवन कुमार उपाध्याय, हिलदारी के बृज तिवारी एवं उनकी टीम तथा एस 3 ग्रीन आर्मी की ओर से जय जोशी, अजय, ज्योति, कंचन, सुनील एवं उनकी टीम ने योगदान दिया। कहा गया कि आगे भी महासभा की ओर से इस तरह के अभियान चलाये जाते रहेंगे।

news