December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पत्नी ने पति को, बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पहले पत्नी ने पति की हत्या की, उसके बाद बेटे ने मां का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी है। थाना बहादराबाद के मरगूबपुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते पति और पत्नी की हत्या होने का मामला आया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते पहले पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इसके बाद बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों के नाम इनामुल हसन उम्र 52 वर्ष और उनकी पत्नी सितारा उम्र 45 वर्ष बतायी गयी है। बताया जा रहा है कि मृतका सितारा आरोपित बेटे की सौतेली मां थी।
news