देहरादून: प्रमुख हिंदू संत-ज्योतिष, द्वारका और शारदा पीठ के शंकराचार्य- स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में उनके आश्रम में निधन हो गया।
99 वर्षीय संत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार संत ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली। झोटेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम में उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था।
अभी कुछ दिन पहले ही हरतालिका तीज के मौके पर शंकराचार्य ने अपना 99वां जन्मदिन मनाया था।
नरसिंहपुर विधायक और पूर्व सांसद विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति (जो शंकराचार्य के शिष्यों में से हैं) ने बताया कि उनकी समाधि (प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार) शाम 4 बजे सोमवार को इसी नरसिंहपुर जिले के पहाड़ी आश्रम के पास होगी
News 24 x 7