December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

डेंगू का डंक- देहरादून में लगातार बढ़ रहा डेेंगू का प्रकोप

देहरादून;   जिले में डेेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 24 घंटे के भीतर जिले में नौ नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है। मरीजों के क्षेत्रों में डेंगू से रोकथाम और बचाव के लिए जरूरी कार्रवाई जा रही है। आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में डेंगू के 120 मरीज सामने आ चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। मरीजों के क्षेत्रों में डेंगू से रोकथाम और बचाव के लिए जरूरी कार्रवाई जा रही है। आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में डेंगू के 120 मरीज सामने आ चुके हैं। पहले के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। डेंगू प्रभावित औप संवेदनशील क्षेत्रों में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और आशा वर्कर्स की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

news