December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

करण जौहर के ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन आंकड़ों के दावे पर कंगना रनौत ने फिर उठाए सवाल

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र पर लगातार निशाना साध रही हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही कंगना लगातार फिल्म के कलेक्शन को लेकर सवाल उठा रही हैं। 9 सितंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की इस फिल्म ने दो दिनों के अंदर दुनियाभर में 160 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है जबकि देशभर में इसने हिंदी भाषा में सिर्फ 66.50 करोड़ ही कमाए है। कुछ ट्रेड एनालिस्टों और लोगों का दावा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई के ये आंकड़े फर्जी हैं क्योंकि लोग फिल्म देखने जा ही नहीं रहे हैं । कंगना रनौत ने इसी पर रिएक्ट किया है। उन्होंने हैरानी जताई है कि रिलीज होने के दो दिन के अंदर ही ‘ब्रह्मास्त्र’ बड़ी हिट कैसे बन गई?

कंगना ने एक ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, ‘फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है और रविवार को यह बड़ी हो गई। यही नहीं इसने तगड़ा मुनाफा भी कमा लिया वो भी 250 करोड़ में (जोकि फर्जी आंकड़ा है) 650 करोड़ फिल्म का बजट है, जिसमें वीएफएक्स भी शामिल है। चूंकि प्राइम फोकस फिल्म का को-प्रोड्यूसर है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वीएफएक्स में कुछ खर्चा नहीं हुआ। करण जौहर मैथेमेटिशियन का ये मैथ्स हमें भी सीखना है।’

अपनी अगली पोस्ट में कंगना ने लिखा-‘मैं करण जौहर का इंटरव्यू लेना चाहती हूं। मैं उनसे समझना चाहती हूं कि आखिर वह ‘ब्रह्मास्त्र’ का नेट कलेक्शन बताने के बजाय ग्रॉस कलेक्शन क्यों बता रहे हैं? इतना उतावलापन क्यों है? इसके अलावा 60 करोड़ रुपये कमाने के बाद (यह नेट कलेक्शन है जो उन्होंने बताया है। हालांकि मुझे इस आंकड़े पर विश्वास नहीं है। लेकिन मेकर्स के अनुसार, भारत में इस फिल्म ने 2 दिन में 60 करोड़ कमाए हैं।) अगर हम इस आंकड़े पर विश्वास कर भी लें तो फिर 650 करोड़ की यह फिल्म पहले ही दिन हिट कैसे हो गई? करण जौहर जी प्लीज इस पर प्रकाश डालिए और हमें बताएं, क्योंकि मुझे डर है कि फिल्म माफिया और हम जैसे लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं। इसलिए आप जैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के लिए अलग मैथ्स और हमारे जैसे वंचितों के लिए अलग मैथ्स। प्लीज हमें समझाएं। इस पर प्रकाश डालें।’

कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

news