January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दुधमुंही बच्ची को छोड़कर पति.पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी शहर में एक जूस विक्रेता ने अपने छह माह की दुधमुंही बच्ची को छोड़कर पत्नी सहित जीवन लीला समाप्त कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। घटना मंगलवार की है। नगरपालिका क्षेत्र में रामलीला मैदान निकट एक मकान में एक दंपति किरदार था। दोपहर में जब उनके कमरे के दरवाजे बंद थे तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो कोई गतिविधियां नहीं दिखी। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने दरवाजे तोडे़ तो पहले कमरे में शेर खान फंदा लगाकर बेहोश पड़ा हुआ था वहीं दूसरे कमरे की कुंडी तोड़ी तो वहां शेर खान की पत्नी ममता ने भी पंखे पर फंदा लगाकर खुद को मौत को गले लिया था। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पति- पत्नी की लंबे समय से आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि अभी तक जांच से मालूम हुआ कि पहले शेर खान की पत्नी ममता ने फंदा लगाया होगा, फिर शेर खान को जब मालूम हुआ होगा कि पत्नी ने फंदा लगा दिया तो उसने पहले अपनी छह माह की बेटी को अपनी जूस के दुकान में देकर आया और उसके बाद कमरे में आया और फिर दरवाजा बंद कर कुंडी लगाई और फंदा लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
news