शिमला: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा दृष्टि पत्र की तैयारी में जुट गई है। दृष्टि पत्ऱ के लिए 21 उप समितियां बनाई गई हैं। इसके लिए विभिन्न वर्गों से सुझाव मांगे जाएंगे। सुझावों को प्राप्त करने के लिए पार्टी ने मंगलवार को वेबसाइट (Bjphpsankalpatra2022.org) और व्हाट्स एप नंबर ( 91123456789) लॉन्च किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और राज्यसभा सांसद व दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष डा. सिकंदर कुमार की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में इसे लॉन्च किया गया।
डा. सिकंदर कुमार ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से कम से कम 50 हजार लोगों से सुझाव लेना है ताकि हमारे दृष्टि दस्तावेज़ को राज्य की पूरी आबादी और क्रॉस सेक्शन को लाभ मिले । 27 दिसंबर 2017 से सरकार बनने के साथ शुरू हुआ जनसेवा का सिलसिला जारी है। पिछले साढ़े पांच साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे लाखों लोगों को फायदा हो रहा है। हमने 2017 में स्वर्णिम दृष्टि दस्तावेज में जो वादा किया था, उसे पार करने की कोशिश की है और बड़ी सफलता के साथ विभिन्न योजनाओं को लागू किया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दृष्टिपत्र जारी किया था। तब प्रदेश की जनता ने उन पर विश्वास जताकर हमारा समर्थन किया था और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई थी। उस समय हमारा दृष्टिपत्र सात हजार लोगों के सुझावों से तैयार किया गया था। इससे पूरे राज्य की जनता लाभान्वित हुई तथा विभिन्न योजनाओं से प्रदेश के लगभग 20 लाख लोगों को सीधा लाभ हुआ है।
News 24 x 7